विश्व बैंक ने हिमाचल प्रदेश राज्य सड़क परियोजना के अन्तर्गत स्वीकृत किए 585 करोड़ रुपये

विश्व बैंक ने हिमाचल प्रदेश राज्य सड़क परियोजना के अन्तर्गत राज्य की मुख्य सड़कों के स्तरोन्यन और लोक निर्माण विभाग के आधुनिकीकरण के लिए 585 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। यह जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि इसके अन्तर्गत पहले चरण में 45 किलोमीटर लम्बी बरोटीवाला-बद्दी-साईं-रामशहर, 14.5 किलोमीटर लम्बी दधोल-लदरौर, 28 किलोमीटर लम्बी मण्डी-रिवालसर-कलखर और 3.5 किलोमीटर लम्बी रघुनाथपुरा-मण्डी-हरपुरा-भराड़ी सड़क का काम आरम्भ किया जाएगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.