हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने किसानों की आय बढ़ाने में दुधारू पशुओं के पालन पर दिया बल
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने किसानों की आय बढ़ाने में दुधारू पशुओं के पालन पर बल दिया है। मुख्यमन्त्री ने इस आशय की बात ज़िला मण्डी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के चक्कर में 16.31 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मिल्कफ़ैड के 50,000 लीटर क्षमता के दुग्ध-प्रसंस्करण संयन्त्र की आधारशिला रखने के बाद कही।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि वर्तमान में मिल्कफ़ैड के पास एक लाख लीटर दूध एकत्र करने की क्षमता है जिसे बढ़ाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि अच्छी नस्ल की गायों का पालन करने से किसानों की आय कई गुणा बढ़ सकती है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य सरकार देसी नस्ल के मवेशियों के पालन को भी बढ़ावा दे रही है।