हिमाचल के मुख्यमन्त्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व कर एकत्रीकरण में हुई वृद्धि
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि 31 जनवरी, 2020 तक हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व कर एकत्रीकरण में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य ने वित्तीय वर्ष 2018-19 की तुलना में वर्ष 2019-20 में 600 करोड़ रुपये से ज़्यादा का राजस्व एकत्रित किया है।
मुख्यमन्त्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार राज्य में कर राजस्व एकत्रीकरण की लगातार समीक्षा कर रही है और इसकी गति को निर्बाध बनाए रखने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं।