हिमाचल प्रदेश में सकल राजस्व-प्राप्ति में 538.51 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है – जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि वर्ष 2018 की अपेक्षा वर्ष 2019 में हिमाचल प्रदेश में सकल राजस्व-प्राप्ति में 538.51 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है जो वर्ष 2018 में हुई सकल राजस्व-प्राप्ति से 17.3 प्रतिशत ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर, 2019 तक 3653.68 करोड़ रुपये का सकल राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि दिसम्बर, 2018 तक यह प्राप्ति 3115.17 करोड़ रुपये थी।
जय राम ने कहा कि दिसम्बर, 2019 तक राज्य में 1207.59 करोड़ ऐसजीऐसटी राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि दिसम्बर, 2018 तक 796.08 करोड़ रुपये ऐसजीऐसटी प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि दिसम्बर, 2019 तक कुल आबकारी राजस्व 1177.1 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है जबकि दिसम्बर, 2018 तक यह प्राप्ति 1058.2 करोड़ रुपये थी। जय राम ने कहा कि दिसम्बर, 2019 तक अन्य राजस्व 325.71 करोड़ रुपये का प्राप्त हुआ है जबकि वर्ष 2018 तक यह प्राप्ति 302.87 करोड़ रुपये थी।