महाराष्ट्र में राष्ट्रपति-शासन की धमकी जनादेश का अपमान है – शिवसेना
महाराष्ट्र में मुख्यमन्त्री-पद को लेकर जारी खींचतान के बीच शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति-शासन की धमकी जनादेश का अपमान है।
याद रहे कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र-सरकार में वित्तमन्त्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि महाराष्ट्र में अगर सात नवम्बर तक कोई सरकार नहीं बनती है तो यहाँ राष्ट्रपति-शासन लागू किया जा सकता है। इस पर शिवसेना ने स्पष्ट किया कि इसके पीछे क़ानून और संविधान को दबाकर जो चाहिए वह करने की नीति हो सकती है। शिवसेना ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी की जेब में हैं क्या जिससे वह राष्ट्रपति-शासन का आपातकाल लाद सकती है!