हिमाचल के मुख्यमन्त्री ने विभागों को भावी उद्यमियों की सुविधा के लिए सभी प्रयास करने को कहा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के सभी विभागों को भावी उद्यमियों की सुविधा के लिए सभी प्रयास करने को कहा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा निवेश आकर्षित किया जा सके। जय राम ठाकुर ने धर्मशाला में आयोजित की जाने वाली ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट-2019 की तैयारियों को अन्तिम रूप देते हुए कहा कि निवेशकों से व्यक्तिगत सम्पर्क सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि जिन समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएं उन्हें जल्द से जल्द कार्यरूप रूप दिया जा सके।
मुख्यमन्त्री ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अभी तक 566 समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर चुकी है जिनमें 81,319 करोड़ रुपये की निवेश-क्षमता है और इनसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग डेढ़ लाख लोगों को रोज़गार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर उद्योग, पर्यटन और आवास के क्षेत्र में समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिनसे राज्य के युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त उन्हें स्वरोज़गार के उपक्रम को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा सकेगा।