थुनाग में की गई बाग़वानी महाविद्यालय और बाग़वानी शोध एवं विस्तार उत्कृष्ट केन्द्र की स्थापना
हिमाचल प्रदेश के ज़िला मण्डी के थुनाग में बाग़वानी महाविद्यालय और बाग़वानी शोध एवं विस्तार उत्कृष्ट केन्द्र की स्थापना की गई है। इस महाविद्यालय में बीऐससी (ऑनर्स) बाग़वानी का पहला बैच भी इसी शैक्षणिक सत्र से आरम्भ कर दिया गया है जिसमें 69 छात्रों ने दाखिला लिया है। इस महाविद्यालय का उद्घाटन करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा कि यह संस्थान बाग़वानी के क्षेत्र में अनुसन्धान और बाग़वानों को आधुनिक तकनीक से उत्पादन को बढ़ाने के अवसर उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होगा।