आईजीऐमसी में की गई पेन ऐण्ड पेलिएटिव केयर यूनिट की स्थापना
Read More
हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज (आईजीऐमसी) में पेन ऐण्ड पेलिएटिव केयर यूनिट की स्थापना की गई है। इससे आधुनिक तकनीक द्वारा कैंसर रोगियों की पीड़ा और रोग से सम्बन्धित अन्य समस्याओं का निदान किया जाएगा। पेन ऐण्ड पेलिएटिव केयर यूनिट को रेडियो थैरेपी और ऑन्कोलॉजी विभाग के अन्तर्गत स्थापित किया गया है।