सभी मैडिकल कॉलेजों में उपलब्ध करवाई जाएंगी एक साल के अन्दर पैट सीटी स्कैन सुविधाएं
सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने आज रखी शिमला के इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज (आईजीऐमसी) में राज्य के पहले पैट सीटी स्कैन ब्लॉक की आधारशिला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा है कि सभी मैडिकल कॉलेजों में एक साल के अन्दर पैट सीटी स्कैन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने आज शिमला के इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज (आईजीऐमसी) में राज्य के पहले पैट सीटी स्कैन ब्लॉक की आधारशिला रखी।
सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मरीज़ों को पैट सीटी स्कैन के लिए चण्डीगढ़ या दिल्ली जाना पड़ता है। सुखविन्दर सिंह ने कहा कि पैट सीटी स्कैन की सुविधा प्रदेश में प्राप्त होने से लोगों के पैसों और वक़्त की बचत होगी। सुखविन्दर ने कहा कि तीन मंज़िला इमारत में बनने वाले पैट सीटी स्कैन ब्लॉक में मरीज़ों, डॉक्टरों और पैरामैडिकल स्टाफ़ के लिए आधुनिक सुविधाओं के अलावा करीब 50 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी होगी।
सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के स्वास्थ्य-संस्थानों को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए निवेश कर रही है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। सुखविन्दर सिंह ने चिकित्सा-शिक्षा में आधुनिक तकनीकों के साथ सामंजस्य बिठाने और डॉक्टरों को सेवा-भावना से काम करने के लिए प्रोत्साहित करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
पैट सीटी स्कैन ब्लॉक पर करीब 45.68 करोड़ रुपये का ख़र्च आएगा। इसमें करीब 21 करोड़ रुपये पॉज़िट्रॉन ऐमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) सीटी मशीन, करीब नौ करोड़ रुपये स्पैक्ट सीटी मशीन और करीब 15.68 करोड़ रुपये निर्माण के काम पर ख़र्च किए जाएंगे।