हिमाचल प्रदेश आरम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना-2022 को दी गई मंज़ूरी
वीरवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में दी गई यह मंज़ूरी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में तीन से छह साल की उम्र के बच्चों के लिए हिमाचल प्रदेश आरम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षक योजना-2022 को मंज़ूरी दे दी गई है। यह मंज़ूरी वीरवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में दी गई।
यह योजना छोटे बच्चों का स्वस्थ मानसिक विकास सुनिश्चित करने के मद्देनज़र शुरुआती साल में उनके मस्तिष्क की ठीक देखभाल एवं प्रोत्साहन की परिकल्पना पर आधारित है। इस योजना के तहत सामाजिक-आर्थिक रूप से सुविधाओं से वंचित ज़िलों और क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दिए जाने का प्रावधान है।
इस योजना के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियम तैयार किए जाएंगे और जब तक नियम नहीं बनाए जाते तब तक विभाग हिमाचल प्रदेश राज्य इलैक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीऐसईडीसी) के ज़रिये ऑउटसोर्स पर शिक्षक नियुक्त करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने नर्सरी टीचर ऐजुकेशन, प्री स्कूल ऐजुकेशन या पूर्व बाल्यकाल शिक्षा कार्यक्रम में एक साल का डिप्लोमा किया है उनकी योग्यता में मापदण्डों के अनुसार पात्र बनाने के लिए विभाग ब्रिज पाठ्यक्रम तैयार करेगा। इसके तहत शिक्षक को प्रतिमाह 9,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।