दूर-दराज़ क्षेत्रों में हो रहा है स्वास्थ्य-सुविधाओं का विस्तार, बोले जय राम ठाकुर
राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए शिमला से 30 नई ऐम्बुलैंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के बाद बोल रहे थे जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को कहा है कि राज्य के दूर-दराज़ क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य-सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जय राम ठाकुर राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए शिमला से 30 नई ऐम्बुलैंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के बाद बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में 25 दिसम्बर, 2010 को राष्ट्रीय ऐम्बुलैंस सेवा शुरु की गई थी। जय राम ने कहा कि राज्य सरकार ने साल 2019 में 46 ऐम्बुलैंस, साल 2020 में 100 ऐम्बुलैंस और साल 2022 में 50 ऐम्बुलैंस उपलब्ध करवाईं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने साल 2020 में 10 जीवनधारा स्वास्थ्य ऐम्बुलैंस भी उपलब्ध करवाईं।