जय राम ठाकुर ने किया सरदार पटेल विश्वविद्यालय मण्डी का उद्घाटन
16.18 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है इसका निर्माण
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को मण्डी में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मण्डी का उद्घाटन किया है। इसका निर्माण 16.18 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मण्डी के नाम से स्थापित इस राज्य विश्वविद्यालय के अन्तर्गत मण्डी, काँगड़ा, चम्बा, लाहौल-स्पिति और कुल्लू ज़िला के 141 से ज़्यादा सरकारी और निजी महाविद्यालयों को रखा गया है। मंगलवार को इस विश्वविद्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इसमें इस विश्वविद्यालय के दो खण्ड हैं।