कर्ज़ लेने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार देगी हिमाचल पथ परिवहन निगम की गारण्टी
बुधवार को हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में लिया गया यह फ़ैसला
प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर बैंकों से 110 करोड़ रुपये का कर्ज़ लेने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की गारण्टी दी जाएगी। यह फ़ैसला बुधवार को हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में लिया गया।
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल द्वारा यह कदम एचआरटीसी द्वारा देनदारियों के भुगतान के लिए उठाया गया है। एचआरटीसी को इस धनराशि से मृत्यु एवं सेवानिवृत्ति ग्रैच्यूटी और सेवानिवृत्त अवकाश नगदीकरण की लम्बित देनदारियों का भुगतान करना है।