योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लोगों तक पहुँचाने की हुई कोशिश, बोले जय राम ठाकुर

काँगड़ा ज़िला के इन्दौरा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे जय राम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ ग़रीब और ज़रूरतमन्द लोगों तक पहुँचाने की कोशिश की है। जय राम ठाकुर काँगड़ा ज़िला के इन्दौरा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। ये 161 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाएं हैं।


इस मौक़े पर हिमाचल प्रदेश की सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मन्त्री सरवीण चौधरी, उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह, ऊर्जा मन्त्री सुख राम चौधरी, काँगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, सामान्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष, लोकसभा साँसद किशन कपूर, विधायक रीता धीमान, विधायक अर्जुन सिंह, विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व साँसद कृपाल परमार, पूर्व विधायक मनोहर धीमान और अन्य लोग भी मौजूद थे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.