महिलाओं से किया मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना का लाभ उठाने का आह्वान
धर्मशाला पुलिस मैदान में सरस मेला 2022 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने महिलाओं से मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि पुरुष लाभार्थियों की तुलना में महिलाओं के लिए अनुदान की राशि ज़्यादा है। जय राम धर्मशाला पुलिस मैदान में सरस मेला 2022 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरस मेला न सिर्फ़ स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न उत्पादों को बेचने के लिए एक मंच प्रदान करता है बल्कि इससे विपणन के अवसर भी मिलते हैं।
जय राम ठाकुर ने काँगड़ा ज़िला के धर्मशाला में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। ये 63.37 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं।