जय राम ठाकुर ने पंजेहड़ा में किया परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
जय राम ठाकुर ने पंजेहड़ा के शोभां माजरा में एक जनसभा को भी किया सम्बोधित
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को सोलन ज़िला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पंजेहड़ा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। ये 225 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाएं हैं।
इसके बाद जय राम ठाकुर ने पंजेहड़ा के शोभां माजरा में एक जनसभा को भी सम्बोधित किया। जय राम ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र की विकासात्मक माँगों के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ में 5.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बस अड्डा राज्य के सबसे बड़े बस अड्डों में से एक है और इससे यहाँ बसों का सुगम परिचालन सुनिश्चित होगा जिसके लिए प्रदेश सरकार ने बजट का प्रावधान किया है।