जय राम ठाकुर ने बिझड़ी में किया 21 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
जय राम ने कहा कि मूल्य-वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने हमीरपुर ज़िला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। ये लगभग 265 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाएं हैं।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने बिझारी में एक जनसभा को सम्बोधित भी किया। जय राम ने कहा कि मूल्य-वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौक़े पर भारत के सूचना एवं प्रसारण मन्त्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।