स्कूल शिक्षा बोर्ड के पैन्शनभोगियों को दी जाएगी चिकित्सा प्रतिपूर्ति सुविधा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज ज़िला काँगड़ा के धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों और पैन्शनभोगियों के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कही यह बात
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभी पैन्शनभोगियों को हिमाचल प्रदेश के अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों की तरह चिकित्सा प्रतिपूर्ति सुविधा दी जाएगी। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज ज़िला काँगड़ा के धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों और पैन्शनभोगियों के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कही। इससे स्कूल शिक्षा बोर्ड के 750 से ज़्यादा सेवानिवृत्त कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पैन्शनभोगियों को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए हर साल 1.61 करोड़ रुपये ख़र्च होने का अन्दाज़ा है। जय राम ने कहा कि इस ख़र्च को स्कूल शिक्षा बोर्ड अपने संसाधनों से वहन करेगा।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने बोर्ड की उपलब्धियों और कार्यप्रणाली से सम्बन्धित पुस्तिका का विमोचन भी किया।