हिमाचल प्रदेश सरकार ने किया है हिमाचल प्रदेश गोसेवा आयोग का गठन, बोले जय राम ठाकुर
आज शिमला से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में गोसदन का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने सड़कों पर घूम रहीं बेसहारा गायों को आश्रय देने और उनके लिए चारे की व्यवस्था करने के लिए हिमाचल प्रदेश गोसेवा आयोग का गठन किया है। जय राम ठाकुर आज शिमला से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में गोसदन का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे। इस गोसदन का निर्माण 2.22 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा की गई 20वीं पशुगणना के अनुसार प्रदेश में 36,311 बेसहारा पशु हैं। जय राम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विभिन्न भागों में गोअभ्यारण्यों व गोसदनों की स्थापना और सुदृढ़ीकरण के लिए 31.16 करोड़ रुपये जारी किए हैं।