एशियन विकास बैंक परियोजना में नए पर्यटन-स्थल किए जाएंगे विकसित, बोले जय राम ठाकुर
जय राम ठाकुर ज़िला काँगड़ा के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के छोटा भंगाल क्षेत्र के मुल्थान में एक जनसभा को कर रहे थे सम्बोधित
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि एशियन विकास बैंक परियोजना के तहत राज्य के लिए स्वीकृत 2,100 करोड़ रुपये से नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। जय राम ठाकुर ज़िला काँगड़ा के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के छोटा भंगाल क्षेत्र के मुल्थान में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बीड़ से बड़ागाँव सड़क का काम जल्दी पूरा करने के निर्देश भी दिए। जय राम ने कहा कि बरोट क्षेत्र में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं और अगर इसका सही तरीके से दोहन किया जाए तो यह पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गन्तव्य बन सकता है।
जय राम ठाकुर ने मुल्थान में 9.79 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संयुक्त कार्यालय भवन का शिलान्यास भी किया। जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के झटिंगरी में लगभग 32 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
Comments are closed.