जय राम ठाकुर ने ठेकेदारों को दिए कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश
आज ज़िला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि सभी विकासात्मक कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें अन्यथा उनके ख़िलाफ़ सख़्त कारवाई की जाएगी। जय राम ठाकुर आज ज़िला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। जय राम ने कहा कि प्रदेश में चलाई जा रहीं सभी योजनाओं ने प्रदेश और जनता की आर्थिकी में बदलाव लाया है।
जय राम ठाकुर ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। ये 180 करोड़ रुपये की लागत की 46 परियोजनाएं हैं।