हिमाचल प्रदेश सरकार लापरवाह अधिकारियों के ख़िलाफ़ करेगी कार्रवाई, बोले जय राम ठाकुर
आज शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य लोक निर्माण विभाग की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार लापरवाह अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी। जय राम ठाकुर आज शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य लोक निर्माण विभाग की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार नाबार्ड के अन्तर्गत तय किए गए वित्तीय लक्ष्यों और उपलब्धियों को हासिल करने में विलम्ब को गम्भीरता से लेगी क्योंकि इससे न सिर्फ़ परियोजना की लागत में वृद्धि होती है बल्कि राज्य के वित्तपोषण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कों के उचित रखरखाव और निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करना ज़रूरी है। जय राम ने कहा कि अधीक्षण अभियन्ता और अन्य फ़ील्ड अधिकारी सड़कों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित कर, नियमित रूप से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकारियों को भू-स्खलन सम्भावित क्षेत्रों की पहचान करने के भी निर्देश दिए और भू-स्खलन की सम्भावना को कम करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा।