जय राम ठाकुर ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में किया परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
लगभग 110 करोड़ रुपये की हैं ये परियोजनाएं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन ज़िला के सोलन विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। ये परियोजनाएं लगभग 110 करोड़ रुपये की हैं।
जय राम ठाकुर ने ग्राम पंचायत दंघील और हिनर के कुरगल, नोहरा, करोग, छोब व टकराना गाँव के लिए 4.59 करोड़ रुपये से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना एवं हिनर पंचायत के सवानगांव के लिए 1.33 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया। जय राम ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के भवन की आधारशिला भी रखी जिसका निर्माण 90.33 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
इस अवसर पर लोगों के सम्बोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि चम्बाघाट जा सर्किट हॉउस प्रदेश के अच्छे सर्किट हॉउस में से एक है। जय राम ने कहा कि इससे सोलन शहर में आने वाले पर्यटकों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार सोलन शहर के सर्वांगीण विकास करेगी।