हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की अधिसूचना की गई जारी
दो चरणों में करवाए जाएंगे ये चुनाव
हिमाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। ये चुनाव दो चरणों में करवाए जाएंगे। पहले चरण के चुनाव 29 सितम्बर और दूसरे चरण के चुनाव एक अक्तूबर को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होंगे।
ग़ौरतलब है कि ज़िला लाहौल-स्पिति के उदयपुर एवं केलाँग उपमण्डल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं ज़िला परिषद और काज़ा में ज़िला परिषद के चुनाव करवाए जाने हैं। इसके अतिरिक्त ज़िला चम्बा के पाँगी उपमण्डल में ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के चुनाव करवाए जाएंगे।