जय राम ठाकुर ने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में किया उद्घाटन और शिलान्यास
इनमें 100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं सरकाघाट क्षेत्र के बलद्वाड़ा में की जाएंगी क्रियान्वित
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज ज़िला मण्डी के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 140 करोड़ रुपये की लागत की 12 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इनमें 100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं सरकाघाट क्षेत्र के बलद्वाड़ा में क्रियान्वित की जाएंगी।
जय राम ठाकुर ने तलाऊ में 2.91 करोड़ रुपये की लागत से बने 33/11 केवी सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। जय राम ने ग्राम पंचायत नवानी, कशमैला, धनलग चैक, जाहमत और नरोला के लिए डेहर में सतलुज नदी से 27.85 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न उठाऊ जल आपूर्ति योजनाओं के संवर्द्धन-कार्य का भी उद्घाटन किया। उन्होंने 3.14 करोड़ रुपये की लागत से बनी खुडला-सारस-समलोन-कलथार सड़क और 2.83 करोड़ रुपये की लागत से बने अप्पर भामला से खरेड़ दधवान सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन भी किया।
जय राम ठाकुर ने 2.60 करोड़ रुपये की लागत की 33/11 केवी सब-स्टेशन खुडला की सिंगल सर्कट एचटी लाइन बिछाने, 2.78 करोड़ रुपये की लागत वाली अम्बला-गलू-अन्धारा-हरवान सड़क, 55.25 करोड़ रुपये की लागत की जल शक्ति खण्ड सरकाघाट के अन्तर्गत विभिन्न उठाऊ जल आपूर्ति एवं जल आपूर्ति योजनाओं के स्रोत-स्तर पर संवर्द्धन और 2.12 करोड़ रुपये की लागत की सरकाघाट तहसील की ग्राम पंचायत नरोला के मटयारा में बहाव सिंचाई व उठाऊ सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
बलद्वाड़ा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विकासात्मक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर जय राम ने विभिन्न सामाजिक, साँस्कृतिक और राजनीतिक संगठनों को सम्मानित भी किया।