जय राम ठाकुर ने दिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश
आज शिमला से उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिए हैं। जय राम ठाकुर आज शिमला से उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना वायरस के लगभग 2,700 सक्रिय मामले हैं। जय राम ने कहा कि इस महामारी के फैलने के प्रमुख कारण सामाजिक समारोह, विवाह समारोह, दावतें आदि हैं।