पंचायती राज संस्थाएं सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थाएं हैं – जय राम ठाकुर
आज मण्डी ज़िला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बालीचौकी में पंच परमेश्वर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि पंचायती राज संस्थाएं लोकतन्त्र की सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थाएं हैं। जय राम ठाकुर आज मण्डी ज़िला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बालीचौकी में पंच परमेश्वर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इस बार प्रदेश के पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय शहरी निकायों में लगभग 60 प्रतिशत महिलाएं निर्वाचित होकर आई हैं जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। जय राम ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वो पूरी निष्ठा और समर्पण की भावना से कार्य करें।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शैक्षणिक साहित्य सामग्री भी वितरित की।