जय राम ठाकुर ने सोलन ज़िला के अर्की में किया परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
इसके बाद जय राम ठाकुर ने अर्की में एक जनसभा को भी किया सम्बोधित
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के चौगान मैदान अर्की में 41.33 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इसके बाद जय राम ठाकुर ने अर्की में एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।
जय राम ठाकुर ने 28.84 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया जिनमें 3.15 करोड़ रुपये की लागत का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन (लैवल-4) दाड़लाघाट, 7.12 करोड़ रुपये लागत से दिगल में निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन, 2.37 करोड़ रुपये की लागत से अर्की खरड़हट्टी सड़क और 16.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कुनिहार बेंज-की-हट्टी शेली ब्रहमपुखर सड़क शामिल है। जय राम ने 89 लाख रुपये की लागत से 33/11 केवी सब स्टेशन कुनिहार के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण कार्य, 4.51 करोड़ रुपये की लागत से तहसील अर्की में अली खड्ड से ग्राम पंचायत दासेरन; धुधन; हनुमान बड़ोग एवं सूरजपुर में पुरानी जल आपूर्ति योजनाओं के संवर्द्धन-कार्य, 1.99 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत पलोग; दघोगी; कोटली; सरयाँज; बखालग एवं कुनिहार क्षेत्र में जल आपूर्ति प्रणाली के सुधार, 2.07 करोड़ रुपये की लागत से खजलागहट्टी से कटाल करयालू सड़क, 46 लाख रुपये की लागत से अर्की में कृषि विक्रय केन्द्र; भण्डारण एवं आवासीय भवन, 80 लाख रुपये की लागत से कुनिहार में ऐसऐमऐस (कृषि) के कार्यालय एवं आवासीय भवन और 1.77 करोड़ रुपये की लागत से हनुमान बड़ोग में बनने वाली उप-विपणन मण्डी की आधारशिला रखी।