जय राम ठाकुर ने फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र में किया विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज ज़िला काँगड़ा के फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। ये 43 करोड़ रुपये की लागत की नौ परियोजनाएं हैं।
जय राम ठाकुर ने फ़तेहपुर खड्ड में 7.49 करोड़ रुपये की लागत के बाढ़ संरक्षण कार्यों; दो ट्यूब वैल; तहसील फ़तेहपुर में तीन जल आपूर्ति योजनाओं, 1.92 करोड़ रुपये की लागत के नेरना गोलवान एवं मंगडायल ट्यूब वैल, 1.62 करोड़ रुपये की लागत से कुरल एवं कसियाल उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, 1.07 करोड़ रुपये की लागत की थाथर-वलियान; धनेटी; देहरियान उठाऊ जल आपूर्ति योजना, 1.66 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना रैहन डैहरी के संवर्द्धन-कार्य, 53 लाख रुपये की लागत के पोलियां में स्वास्थ्य उप केन्द्र भवन, 12.41 करोड़ रुपये की लागत से रैहन में नव निर्मित स्तरोन्नत 50 बिस्तरों की क्षमतायुक्त नागरिक अस्पताल के लिए अतिरिक्त आवासीय सुविधा, 2.24 करोड़ रुपये की लागत की भटोली मालहण्टा से कफ़नली-नंगल सड़क और 13.62 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत 50 बिस्तरों युक्त नागरिक अस्पताल फ़तेहपुर की अतिरिक्त आवास सुविधा का शिलान्यास किया। जय राम ने दो करोड़ रुपये की लागत के ग्राम पंचायत दियाना में दियाना से कुलाला सम्पर्क मार्ग, ग्राम पंचायत धियाना में बाबा बालक नाथ मण्डी धियाना के निकट दीवार निमार्ण, ग्राम पंचायत कुटवासी में रवि दास मन्दिर से कपटियाल एवं पुखर तालाब से शमशानघाट सड़क, पंचायत चकबारी में शहीद बाबू राम के घर तक सड़क, मुख्य सड़क से निथाल गाँव; घमियाल; खड़ा लहर; लुथियाल पाठशाला तक सड़क, तदोली से सुनार, थाथ से जटबैली, घैत से कोहलारी, मलहाँटा से रूरी, मोछ से चात्ता, जगनोली भाटा से बरूना भावरा, झिकली टकवाल से मोहाला तखाना बदियाली, बतराहन गाँव के स्वतन्त्रता सेनानी बचित्र सिंह के घर तक, स्कोई जोगियां से हरिजन बस्ती, पट्टी से हरिजन बस्ती मंजोली और डकियारा बराल से दुरहाग रयाली तक सम्पर्क सड़क मार्गों के निर्माण की घोषणा की।