जय राम ठाकुर ने करसोग विधानसभा क्षेत्र में किया परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

सड़क, जल आपूर्ति, पुल और भवन निर्माण से सम्बन्धित परियोजनाएं हैं ये

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी के करसोग विधानसभा क्षेत्र में 55 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। ये सड़क, जल आपूर्ति, पुल और भवन निर्माण से सम्बन्धित परियोजनाएं हैं।
जय राम ठाकुर ने दो करोड़ 80 लाख रुपये के व्यय से निर्मित खड़ारगली-सोमाकोठी सड़क का उद्घाटन किया। जय राम ने अशला में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 10 करोड़ 28 लाख रुपये की उठाऊ पेयजल योजना बैहना खड्ड से सराहन तेबन, ग्वालापुर, बालीधार और सनारली का शिलान्यास किया। जय राम ने दो करोड़ 62 लाख रुपये की लागत की उठाऊ पेयजल योजना शाहोट, नाँज और चौड़ीधार का भी शिलान्यास किया। उन्होंने मुख्यमन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत पाँच करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सराहन से शनोग सड़क और शकैलड़ से तुमन सड़क में घोरली खड्ड पर दो करोड़ 62 लाख रुपये के व्यय से बनने वाले पुल का भी शिलान्यास किया।

जय राम ठाकुर ने करसोग में दो करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से तैयार दबरोट-महानधी सड़क, 85 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन सेरी बंगलो तथा 4 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से निर्मित सेरी-माहाबण सड़क का उद्घाटन किया। जय राम ने एक करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विषय विशेषज्ञ (बाग़वानी) कार्यालय भवन, 16 करोड़ रुपये की लागत की बखरोट-सनारली-केलोधार-लुहरी सड़क के विस्तारीकरण-कार्य, चार करोड़ 55 लाख रुपये से बनने वाली ममेल-भनेरा सड़क और एक करोड़ चार लाख रुपये की लागत से बनने वाले उप कोषागार कार्यालय का शिलान्यास किया।
जय राम ठाकुर ने करसोग में दो करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से तैयार दबरोट-महानधी सड़क, 85 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन सेरी बंगलो तथा 4 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से निर्मित सेरी-माहाबण सड़क का उद्घाटन किया। जय राम ने एक करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विषय विशेषज्ञ (बाग़वानी) कार्यालय भवन, 16 करोड़ रुपये की लागत की बखरोट-सनारली-केलोधार-लुहरी सड़क के विस्तारीकरण-कार्य, चार करोड़ 55 लाख रुपये से बनने वाली ममेल-भनेरा सड़क और एक करोड़ चार लाख रुपये की लागत से बनने वाले उप कोषागार कार्यालय का शिलान्यास किया।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.