जय राम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र में किया परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
जय राम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के सरोआ, बाड़ा, क्योलिधार और ददोह में जनसभा को भी किया सम्बोधित
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र में पाँच करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। जय राम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के सरोआ, बाड़ा, क्योलिधार और ददोह में जनसभा को भी सम्बोधित किया। जय राम अपने विधानसभा क्षेत्र सिराज के एक दिवसीय दौरे पर थे।
जय राम ठाकुर ने ग्राम पंचायत सरोआ में 60.22 लाख रुपये की लागत की उठाऊ सिंचाई योजना लटोगली और ग्राम पंचायत ताँदी में 70 लाख रुपये की लागत की उठाऊ सिंचाई योजना सावला का उद्घाटन किया। जय राम ने ग्राम पंचायत ताँदी में 38 लाख रुपये की लागत वाली थाच-सावला उठाऊ सिंचाई योजना और ग्राम पंचायत सरोआ में 33 लाख रुपये की लागत वाली कुक्लाह-लटोगली उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास भी किया। उन्होंने 1.23 करोड़ रुपये की लागत के वन विश्राम गृह धरोट, 78 लाख रुपये की लागत की बस्सी-धरोट उठाऊ सिंचाई योजना, 42.40 लाख रुपये की लागत की चन्द्रोटधार-धरोट बहाव सिंचाई जल आपूर्ति योजना और 43.06 लाख रुपये की लागत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददोह के अतिरिक्त भवन का भी शिलान्यास किया।