जय राम ठाकुर ने मण्डी ज़िला के भंगरोटू में किया मेकशिफ़्ट कोविड अस्पताल का उद्घाटन

2,300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सात करोड़ रुपये की लागत से किया गया है इस मेकशिफ़्ट कोविड अस्पताल का निर्माण

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी ज़िला के भंगरोटू में नवनिर्मित मेकशिफ़्ट कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया है। जय राम ठाकुर ने अस्पताल के सभी खण्डों का अवलोकन कर, स्वास्थ्य-सेवाओं और सुविधाओं का जायज़ा भी लिया।
इस मेकशिफ़्ट कोविड अस्पताल का निर्माण 2,300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सात करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस अस्पताल में 104 ऑक्सिजनयुक्त बिस्तर, 18 बिस्तर की आईसीयू सुविधा और 10 बिस्तर की लेबर कम रिकवरी रूम सहित ऑपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध है। ऑपरेशन थियेटर में हार्ट अटैक जैसे मामलों में हृदय गति को सामान्य लाने के लिए अत्याधुनिक डीफ़िब्रिलेटर मशीन लगाई गई है।
इस अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान जय राम ठाकुर ने कहा कि अत्याधुनिक स्वास्थ्य-सुविधाओं से सुसज्जित यह अस्पताल कोविड महामारी से निपटने में सहायक सिद्ध होगा। जय राम ने कहा कि इस महामारी के समाप्त होने के बाद यह अस्पताल सुपर स्पैशलिटी सुविधा के तौर पर उपयोग में लाया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पिछले 10-12 दिनों में कोविड मामलों में तेज़ी से गिरावट दर्ज की गई है। जय राम ने कहा कि एक समय सक्रिय मामलों की संख्या 40 हज़ार से ज़्यादा हो गई थी जो अब घटकर लगभग 11 हज़ार रह गई है। उन्होंने कहा कि मृत्यु दर में भी कमी दर्ज की गई है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.