जय राम ठाकुर ने दिया बाल रोग स्वास्थ्य-अधोसंरचना को मज़बूत करने पर बल
जय राम ठाकुर ने कहा कि दुनिया भर में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती है तो यह बच्चों के लिए चिन्ताजनक साबित हो सकती है इसलिए सभी स्वास्थ्य-संस्थानों में बाल रोग वॉर्ड और सेवाओं को सुदृढ़ करने पर ज़्यादा बल दिया जाना चाहिए
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने बाल रोग से सम्बन्धित स्वास्थ्य-अधोसंरचना को मज़बूत करने पर बल दिया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि दुनिया भर में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती है तो यह बच्चों के लिए चिन्ताजनक साबित हो सकती है इसलिए सभी स्वास्थ्य-संस्थानों में बाल रोग वॉर्ड और सेवाओं को सुदृढ़ करने पर ज़्यादा बल दिया जाना चाहिए। जय राम प्रदेश के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं चिकित्सा अधीक्षकों के साथ प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि चिकित्सा-जगत के लोगों को कोरोना संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पहले से ही सम्भावित आवश्यकताओं और आपूर्ति से सम्बन्धित कार्य-योजना बनानी चाहिए। जय राम ने कहा कि हमें अभी भी और ज़्यादा सतर्क रहना होगा क्योंकि महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना मामलों में धीरे-धीरे कमी के साथ प्रदेश के लोग लापरवाह हो सकते हैं इसलिए लोगों को और ज़्यादा सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।