सरकार द्वारा किया जाएगा वहन कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का ख़र्च
सरकार निजी विद्यालयों में पढ़ रहे ऐसे विद्यार्थियों की पढ़ाई का ख़र्च भी करेगी वहन
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को केन्द्रीय, नवोदय एवं सैनिक विद्यालयों इत्यादि में दाखिला दिया जाएगा और सरकार द्वारा उनकी पढ़ाई का ख़र्च वहन किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार निजी विद्यालयों में पढ़ रहे ऐसे विद्यार्थियों की पढ़ाई का ख़र्च भी वहन करेगी। जय राम ने कहा कि ऐसे प्रत्येक विद्यार्थी को आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत किया जाएगा और 18 वर्ष की आयु तक इन बच्चों की प्रीमियम राशि का भुगतान पीऐम केयर्स द्वारा किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमन्त्री बाल सेवा योजना के तहत प्रत्येक अनाथ बच्चे को प्रतिमाह 3,500 रुपये प्रदान किए जाएंगे जिनमें से 2,000 रुपये केन्द्र सरकार और 1,500 रुपये राज्य सरकार प्रदान करेगी। जय राम ने कहा कि यदि बच्चे इच्छुक हों तो सरकार ऐसे अनाथ बच्चों को बाल देखभाल केन्द्रों में दाखिल करने को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि अनाथ लड़कियों को कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में दाखिले में प्राथमिकता दी जाएगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमन्त्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत अनाथ लड़कियों को 51,000 रुपये प्रदान करेगी।