जय राम ठाकुर ने जन सम्पर्क पेशेवरों से कहा आधुनिक तकनीकें अपनाने के लिए

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और पहल के समुचित एवं व्यापक प्रसार के लिए आधुनिक तकनीकों और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर अधिक बल दिया जाना चाहिए

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने जन सम्पर्क पेशेवरों से सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों के प्रभावी प्रचार के लिए आधुनिक तकनीकें अपनाने के लिए कहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और पहल के समुचित एवं व्यापक प्रसार के लिए आधुनिक तकनीकों और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर अधिक बल दिया जाना चाहिए। जय राम ठाकुर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को नवाचार सोच को अपनाना चाहिए और सफलता एवं विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित सकारात्मक ख़बरों को मीडिया तक पहुँचाना चाहिए। जय राम ने कहा कि अधिकारियों को मीडियाकर्मियों के साथ व्यक्तिगत सम्पर्क बनाए रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग को प्रिण्ट और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए अलग से कहानियां तैयार करने के लिए कार्य-योजना बनानी चाहिए ताकि पर्याप्त कवरेज मिल सके। जय राम ठाकुर ने कहा कि विकासात्मक लेख लिखवाने के लिए प्रसिद्ध लेखकों और श्रेष्ठ पेशेवरों की सहायता लेनी चाहिए जिन्हें प्रिण्ट मीडिया में प्रकाशित किया जा सकता है। जय राम ने कहा कि इसी प्रकार इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए भी विकासात्मक कहानियां तैयार की जा सकती हैं ताकि इन्हें सही परिप्रेक्ष्य में उजागर किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान मीडिया की ओर से पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब के लिए एक बेहतर तन्त्र विकसित किया जाना चाहिए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 संकट ने मीडिया के परिदृश्य को बहुत बदल दिया है इसलिए जन सम्पर्क व्यवसायियों को मीडिया की आवश्यकता के अनुसार स्वयं को बदलना चाहिए। जय राम ने कहा कि मीडिया में आने वाली तथ्यविहीन ख़बरों का तुरन्त खण्डन करने पर विशेष बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारियों को भी अपने ज़िला की नकारात्मक ख़बरों को निदेशालय के साथ-साथ सम्बन्धित ज़िला के मन्त्रियों के संज्ञान में लाना चाहिए।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की बुकलेट ‘होम आइसोलेशन’ भी जारी की जिसमें होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के लिए जानकारी प्रदान की गई है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.