जय राम ठाकुर ने दिए कर्फ़्यू का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश
जय राम ठाकुर ने कहा कि सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि आम जनता प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करे ताकि कोरोना महामारी के प्रसार को रोका जा सके
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश में कोरोना कर्फ़्यू का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक का आयोजन प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए किया गया था।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि आम जनता प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करे ताकि कोरोना महामारी के प्रसार को रोका जा सके। जय राम ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा ग़रीबों और कमज़ोर वर्ग के लोगों की आर्थिकी को सुदृढ़ करना भी सरकार का उत्तरदायित्व है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सभी उपायुक्त सम्बन्धित ज़िलों में बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाने के अलावा कोविड जाँच में भी तेज़ी लाना सुनिश्चित करें। जय राम ने कहा कि अस्थाई अस्पतालों के संचालन के लिए ऑउटसोर्स और युक्तीकरण के आधार पर श्रमशक्ति उपलब्ध की जानी चाहिए। उन्होंने महामारी के दौरान ऑक्सिजन और अन्य साधनों का उचित उपयोग करने को कहा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सिजन की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में है और ऑक्सिजन के परिवहन के लिए केवल सिलिण्डरों की आवश्यकता है। जय राम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में ऑक्सिजन सिलिण्डरों की कमी को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार से अतिरिक्त ऑक्सिजन सिलिण्डर प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के लिए स्वीकृत किए गए पीऐसए ऑक्सिजन प्लाण्ट को स्थापित करने के कार्य में तेज़ी लाने के प्रयास किए जाएंगे।