31 मई तक बन्द रहेंगे शिक्षण-संस्थान, दसवीं की परीक्षाएं की गईं रद्द
12वीं कक्षा और महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं आगामी आदेशों तक रहेंगी निलम्बित
हिमाचल प्रदेश में शिक्षण-संस्थान 31 मई, 2021 तक बन्द रहेंगे। यह फ़ैसला हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में लिया गया है।
हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में कोविड-19 मामलों में तेज़ी से हुई वृद्धि के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं रद्द करने का भी फ़ैसला लिया गया। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीऐसई द्वारा दसवीं कक्षा के अपने विद्यार्थियों को स्तरोन्नत करने के लिए सुझाए गए मानकों के आधार पर इन सभी विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रमोट करेगा। बैठक में यह भी फ़ैसला लिया गया कि बोर्ड की 12वीं कक्षा और महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं आगामी आदेशों तक निलम्बित रहेंगी।