हिमाचल प्रदेश में लिया गया सात मई से 16 मई तक कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला
प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में लिया गया यह फ़ैसला
हिमाचल प्रदेश में सात मई, 2021 से 16 मई, 2021 की मध्यरात्रि तक कोरोना कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला लिया गया है। यह फ़ैसला प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल की बैठक में लिया गया। बैठक में प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की संख्या में वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त की गई।
कर्फ़्यू के दौरान प्रदेश में सभी सरकारी व निजी कार्यालय और प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे। मन्त्रिमण्डल की बैठक में यह भी फ़ैसला लिया गया कि स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, जल-आपूर्ति, स्वच्छता आदि सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। मन्त्रिमण्डल की बैठक में फ़ैसला लिया गया कि कर्फ़्यू के दौरान नागरिक कार्य स्थलों, बाग़वानी व कृषि और अन्य परियोजना-स्थलों पर काम जारी रहेगा। कर्फ़्यू के दौरान सभी सरकारी और निजी परिवहन सेवाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालित होंगी और अन्तर्राज्यीय परिवहन सेवाएं भी जारी रहेंगी। इस दौरान औद्योगिक संस्थान राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे।