जय राम ठाकुर ने दिए अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश

जय राम ठाकुर कर रहे थे शिमला ज़िला में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शिमला ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को शिमला ज़िला के अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जय राम ठाकुर आज शिमला ज़िला में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि आईजीऐमसी की नई ओपीडी में चरणबद्ध तरीके से 300 अतिरिक्त बिस्तरों की क्षमता का निर्माण किया जाएगा। जय राम ने कहा कि आयुर्वैदिक अस्पताल छोटा शिमला में 50 अतिरिक्त बिस्तरों, नागरिक अस्पताल जुनगा में 50 अतिरिक्त बिस्तरों और टुटीकण्डी पार्किंग में 100 बिस्तरों की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रोहडू़ एवं रामपुर बुशैहर के खनेरी और ठियोग नागरिक अस्पतालों की बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विपरीत स्थिति का सामना करने के लिए शिमला शहर या निकटवर्ती स्थान पर प्री फ़ैब्रिकेटेड 200 बिस्तरों की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारियों से शिमला में सेना अस्पताल के उपयोग की अनुमति से सम्बन्धित मामला उठाया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों से ज़िला में आने वाले सभी लोग ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को इसकी जानकारी दें। जय राम ने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोग अपने आने की जानकारी सम्बन्धित क्षेत्रों के आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से भी साझा करें।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.