जय राम ठाकुर ने उद्योगपतियों से अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का किया आग्रह
जय राम ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार के अधिकारियों और उद्योगों के प्रतिनिधियों का एक कार्यकारी समूह भी गठित किया जा सकता है
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने उद्योगपतियों से कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में राज्य सरकार के प्रयासों को प्रभावी ढंग से अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर सोलन ज़िला के बद्दी में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इण्डस्ट्रीज़ ऐसोशेशन (बीबीऐनआईए) के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जय राम ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार के अधिकारियों और उद्योगों के प्रतिनिधियों का एक कार्यकारी समूह भी गठित किया जा सकता है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार सात व आठ नवम्बर, 2019 को धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट के दौरान हुए समझौता-ज्ञापनों का दूसरा ग्रॉउण्ड ब्रेकिंग समारोह आयोजित करने की योजना बना रही है। जय राम ने कहा कि व्यापार में सुगमता रैंकिंग में राज्य को सातवां स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीऐन) क्षेत्र के व्यापक विकास के लिए विस्तृत मास्टर प्लान और अधोसंरचना विकास अध्ययन तैयार करने और इस क्षेत्र में नई टॉउनशिप विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड मामलों में वृद्धि को नियन्त्रित करने के लिए औद्योगिक लॉकडॉउन समाधान नहीं है क्योंकि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ में मेकशिफ़्ट अस्पताल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है जिसे इस औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर कोविड देखभाल सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है। जय राम ने कहा कि इस अस्पताल में लगभग 66 बिस्तरों की क्षमता है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए राज्य सरकार और उद्योगपतियों के बीच उचित तालमेल स्थापित करना होगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि उद्यमियों की जायज़ माँगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।