स्वास्थ्य-अधोसंरचना के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए – जय राम ठाकुर

जय राम ठाकुर ने मण्डी में मण्डी व कुल्लू ज़िलों की कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही यह बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि कोविड के मामलों में तेज़ी से हो रही वृद्धि के दृष्टिगत राज्य में स्वास्थ्य-अधोसंरचना के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। जय राम ठाकुर ने यह बात मण्डी में मण्डी व कुल्लू ज़िलों की कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
जय राम ठाकुर ने कहा कि भंगरोटू और मदर चाइल्ड अस्पताल मण्डी में बनने वाले प्री-फ़ैब्रिकेटिड अस्पताल का कार्य शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए ताकि ज़िला में ऑक्सिजन युक्त बैड क्षमता को बढ़ाया जा सके। जय राम ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन की प्रभावी सैनिटाइज़ेशन सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नो मास्क, नो सर्विस पॉलिसी का कड़ाई से पालन किया जाए। जय राम ठाकुर ने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों द्वारा भी बसों की उचित सैनिटाइज़ेशन करके सवारियां निर्धारित संख्या में ही बिठाई जानी चाहिए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि ज़िला प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सामाजिक समारोहों जैसे विवाह आदि के लिए निर्धारित अधिकतम संख्या का सख़्ती से पालन किया जाए। जय राम ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए। उन्होंने ज़िला प्रशासन को कोविड के मामले बढ़ने पर उपचार की माँग को पूरा करने के सम्बन्ध में पर्याप्त प्रबन्धन सुनिश्चित करने को कहा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि ज़िला कुल्लू में आ रहे पर्यटकों द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। जय राम ने कहा कि सभी दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन किया जाना चाहिए।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.