जल जीवन मिशन एक सर्वव्यापी जल-आपूर्ति योजना है – जय राम ठाकुर
मण्डी ज़िला के पण्डोह स्थित बीबीऐमबी विश्राम गृह में जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे जय राम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि जल जीवन मिशन एक सर्वव्यापी जल-आपूर्ति योजना है जिसके अन्तर्गत प्रदेश के सभी गाँवों के घरों में पाइप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। जय राम ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश को देश के सात राज्यों को आवण्टित 464.28 करोड़ रुपये में से सर्वाधिक 221.28 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। जय राम मण्डी ज़िला के पण्डोह स्थित बीबीऐमबी विश्राम गृह में जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के 13 लाख से अधिक घरों में जल कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। जय राम ने कहा कि प्रदेश के तीन ज़िलों, 11 खण्डों, 825 पंचायतों और 8,346 गाँवों को हर घर जल योजना के अन्तर्गत लाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों और आँगनवाड़ी केन्द्रों को इस योजना से जोड़कर पेयजल उपलब्ध करवाया गया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन के अन्तर्गत न केवल हर घर तक पानी पहुँचाने बल्कि जल संरक्षण एवं संग्रहण जैसी योजनाओं पर भी कार्य कर रही है ताकि जल के अधिक उपयोग के कारण भूमि के लगातार कम होते जल स्तर को फिर से रिचार्ज किया जा सके। जय राम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों को पक्का करने के कार्य को गति प्रदान करने को कहा।