जय राम ठाकुर ने किया विभिन्न परियोजनओं का लोकार्पण और शिलान्यास
लगभग 37 करोड़ रुपये की हैं ये परियोजनाएं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला बिलासपुर के श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत स्वारघाट क्षेत्र में विभिन्न परियोजनओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। ये लगभग 37 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं।
जय राम ठाकुर ने गरामोड़ा में 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्वर्णिम हिमाचल प्रवेश द्वार एवं 20 लाख रुपये की लागत से तैयार स्वर्णिम हिमाचल भित्ति चित्रकला, स्वारघाट में 1.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बस अड्डे और विद्युत उप-मण्डल कोट के अन्तर्गत 2.90 करोड़ रुपये की लागत से 33/11 के.वी., 1×2.5 ऐमवीए को 1.63 ऐमवीए उप-केन्द्र स्वारघाट में संवर्द्धित करने, इसके आधुनिकीकरण व जीर्णोद्धार के कार्य को आरम्भ किया। जय राम ने पलसेड़-कलाकुण्द सड़क पर 1.09 करोड़ रुपये की लागत से लेहरी खड्ड पर निर्मित होने वाले पुल, नाबार्ड के अन्तर्गत 5.95 करोड़ रुपये से बनने वाले मैथी-शैकली सड़क मार्ग, नाबार्ड के अन्तर्गत 5.25 करोड़ रुपये से बनने वाली लग-घाट जामली सड़क, नाबार्ड के अन्तर्गत नकराना पंचायत में 4.92 करोड़ रुपये की लागत की गलूवा-छलैला सड़क, नकराना पंचायत के समीपवर्ती गाँवों के लिए 3.01 करोड़ रुपये की लागत वाली उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, नाबार्ड के अन्तर्गत 3.74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुरहद सम्पर्क मार्ग, कोट में 48 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विद्युत उप-मण्डल कार्यालय भवन और जल शक्ति उप-मण्डल स्वारघाट एवं बस्सी की शेष बची बस्तियों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 6.66 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले रैट्रोफ़िटिंग और स्रोत स्तर संवर्धन कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने शिमला व बैहल से नालागढ़ के लिए बस सेवा आरम्भ करने और क्षेत्र की सभी छह नव-निर्वाचित पंचायतों में पंचायत घर के निर्माण की भी घोषणा की।