जय राम ठाकुर ने ज़िला सोलन के चायल में किया जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण
जय राम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि चायल में खोले गए जन औषधि केन्द्र के माध्यम से इस क्षेत्र के लोगों को दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला सोलन के चायल में जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण किया है। जय राम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि चायल में खोले गए जन औषधि केन्द्र के माध्यम से इस क्षेत्र के लोगों को दवाइयां सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध होंगी।
ध्यान रहे कि लोगों को सस्ती दरों पर गुणात्मक दवाइयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल विभाग द्वारा जन औषधि योजना कार्यान्वित की जा रही है। वर्तमान में देश भर में कुल 7,500 जन औषधि केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि जन औषधि योजना के अन्तर्गत जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से जैनेरिक दवाइयां और सर्जिकल एवं अन्य मैडिकल उपचार सम्बन्धी उपभोग्य उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जय राम ने कहा कि इन सभी दवाइयों और चिकित्सीय उपकरणों के दाम बाज़ार में उपलब्ध दवाइयों और उपकरणों की तुलना में काफ़ी कम हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ज़िला अस्पतालों में 58 जन औषधि केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं।