जय राम ठाकुर ने ज़िला सोलन में किया परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
कुल मिलाकर 34 करोड़ रुपये की लागत की हैं ये परियोजनाएं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला सोलन में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। ये कुल मिलाकर 34 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाएं हैं।
जय राम ठाकुर ने कण्डाघाट तहसील की ग्राम पंचायत सतड़ोल में 1.41 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना बदरौण के संवर्द्धन-कार्य और क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 93 लाख रुपये के कोविड आईसीयू केन्द्र का लोकार्पण किया। जय राम ने जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के 3.93 करोड़ रुपये की लागत के मुख्यालय भवन, 15 करोड़ रुपये की लागत की गिरी नदी से सोलन शहर की उठाऊ पेयजल योजना का सुधार एवं स्तरोन्नयन कार्य, तीन करोड़ रुपये की लागत की सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरोट व बसाल तहसील की विभिन्न बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, 2.19 करोड़ रुपये की लागत की ग्राम पंचायत मशीवर और जौणाजी के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का संवर्द्धन-कार्य, 1.25 करोड़ रुपये की लागत की ग्राम पंचायत कनैर और जधाणा में मेहली चरण-2 उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, जटोली में 4.21 करोड़ रुपये के मॉडल करियर सैण्टर और 1.27 करोड़ रुपये की लागत के सोलन की जल आपूर्ति वितरण के चरण-2 के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास भी किया। इसके पश्चात उन्होंने स्वास्थ्य में सहभागिता योजना के अन्तर्गत साईं संजीवनी सुपर स्पैशलिटी अस्पताल सोलन का लोकार्पण किया।