अल्पसंख्यक समुदायों के लाभार्थियों को वितरित किए गए 54.90 करोड़ रुपये के ऋण

सरवीण चौधरी ने शिमला में हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम निदेशक मण्डल की 45वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी यह जानकारी

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मन्त्री सरवीण चौधरी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम ने अब तक हिमाचल प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदायों के 2,763 लाभार्थियों को 54.90 करोड़ रुपये के टर्म और शिक्षा ऋण वितरित किए गए हैं। सरवीण ने कहा कि निगम ने 1,645 विशेष रूप से सक्षम लोगों को 41.13 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार निगम के गठन से लेकर अब तक प्रदेश के 4,408 लाभार्थियों को 96.03 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए हैं। सरवीण चौधरी ने शिमला में हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम निदेशक मण्डल की 45वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।
सरवीण चौधरी ने अधिकारियों से प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्गों जैसे मुसलमान, बौद्ध, जैन, पारसी, इसाई और सिखों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं के सफल कार्यान्वयन की दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए। सरवीण ने अल्पसंख्यक समुदायों की समस्याओं के निवारण पर अधिक ध्यान केन्द्रित करने पर बल दिया। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाने हुए बेहतर समन्वय और अधिक प्रयासों से इन समुदायों का कल्याण सुनिश्चित करने की बात कही।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.