हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को दिया जाएगा 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने सोलन में 52वें राज्य स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सम्बोधित करते हुए कही यह बात
हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारियों को केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने सोलन में 52वें राज्य स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सम्बोधित करते हुए कही।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य के सभी कर्मचारियों को केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने से राज्य के कर्मचारियों को 500 करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ होगा। इस अवसर जय राम ठाकुर ने प्रतिमाह 60 यूनिट तक की बिजली की खपत पर घरेलू उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट बिजली शुल्क न लेने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट एक रुपये का शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे 11 लाख से ज़्यादा घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे और राज्य सरकार द्वारा यह राहत प्रदान करने पर 60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय होगा।