हिमाचल प्रदेश में भी किया गया 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं को रद्द
भारत सरकार के फ़ैसले के अनुरूप देश के कई राज्य पहले ही कर चुके हैं 12वीं की परीक्षाएं रद्द
हिमाचल प्रदेश में भी शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। भारत सरकार के फ़ैसले के अनुरूप देश के कई राज्य पहले ही 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीऐसई द्वारा मूल्याँकन के लिए सुझाए गए मापदण्डों को ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा-परिणाम घोषित करेगा। परिणाम घोषित होने के बाद अगर कोई विद्यार्थी परिणाम से सन्तुष्ट न हो तो उसे कोविड-19 से राहत मिलने के बाद स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली विशेष परीक्षा में बैठने का मौक़ा उपलब्ध होगा। भारत सरकार ने सीबीऐसई के सम्बन्ध में पहले ही ऐसी घोषणा कर रखी है।