भारत जोड़ो न्याय यात्रा न्याय दिलाने की ओर एक मज़बूत क़दम है, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो लॉन्च

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा देशवासियों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने की ओर काँग्रेस का एक मज़बूत क़दम है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो लॉन्च किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में काँग्रेस 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरु कर रही है। खड़गे ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और बुनियादी मुद्दों को लेकर निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने संसद में देश से जुड़े मुद्दे उठाने की कोशिश की, तो सरकार ने उन्हें बोलने नहीं दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 146 साँसदों को निलम्बित कर दिया गया। खड़गे ने कहा कि इसलिए वो भारत जोड़ो न्याय यात्रा से लोगों के बीच जा रहे हैं, ताकि अपनी बात उनसे कह सकें और समाज के हर वर्ग से मिलकर उनकी बात सुन सकें।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा ऐननजीओ, पत्रकारों, किसानों, छोटे व्यापारियों, दलित-पिछड़े वर्ग, आदिवासियों और बौद्धिक वर्ग को जोड़ने का भी मंच है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.