जम्मू-कश्मीर में किया दो डॉक्टरों को देश-विरोधी गतिविधियों के आरोप में बर्ख़ास्त
दोनों डॉक्टरों पर है पाकिस्तान के साथ सक्रिय रूप से काम करने और शोपियां की आसिया और नीलोफ़र की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को ग़लत साबित करने का आरोप
जम्मू-कश्मीर में वीरवार को दो डॉक्टरों को देश-विरोधी गतिविधियों के आरोप में बर्ख़ास्त किया गया है। दोनों पर पाकिस्तान के साथ सक्रिय रूप से काम करने और शोपियां की आसिया और नीलोफ़र की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को ग़लत साबित करने का आरोप है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलाल अहमद दलाल और निघाट शाहीन चिल्लो नाम के इन दो डॉक्टरों का मक़सद सुरक्षा बलों पर बलात्कार और हत्या का झूठा आरोप लगाकर असन्तोष पैदा करना था। कहा जा रहा है कि सरकार ने जाँच के बाद इन दोनों डॉक्टरों को बर्ख़ास्त किया है क्योंकि जाँच में यह स्पष्ट हो गया है कि बिलाल और निगहत ने पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजैन्सी इण्टर-सर्विसेस इनटैलिजैन्स (आईऐसआई) और आतंकवादी संगठनों के इशारे पर काम किया था।